अब जगुआर की कारें हुई सस्ती, दिखा जीएसटी का असर
Page 3 of 3 01-07-2017

जगुवार लैंड रोवर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने कहा कि हम भारत में नए जीएसटी युग की शुरुआत का स्वागत करते हैं। हमें यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी है कि हम जीएसटी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हमारे ग्राहक जीएसटी लागू होने के बाद नई कीमतों पर जगुवार एवं लैंड रोवर कारें खरीद सकते हैं। ये नई कीमतें देशभर में हमारे 25 रीटेल आउटलेट्स पर तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं।