GLA-Class फेसलिफ्ट से 9 जनवरी को उठेगा पर्दा
Page 3 of 4 05-01-2017

2017 मर्सिडीज़-बेंज जीएलए अपने पुराने इंजन के साथ ही दस्तक देगी। यहां 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 181bhp की पावर के साथ 300Nm का टाॅर्क जनरेट करेगा। साथ ही 2.1 लीटर डीज़ल इंजन टाॅर्क इतनी ही जनरेट कर सकेगा लेकिन पावर 134bhp होगी। इस सेटअप को 7G-DCT 7-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।