Range Rover Evoque का पेट्रोल अवतार लाॅन्च, कीमत जानें ....
Page 2 of 4 11-01-2017
टेकनिकल स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यहां 2.0 लीटर, 4 सिलेंडर इंजन लगा है जो 240PS की पावर और 340Nm टाॅर्क जनरेट करता है। इस मशीन की परफाॅर्मेंस डिस्कवरी स्पोर्ट में भी देखी जा चुकी है। कहने का मतलब है कि यही इंजन डिस्कवरी स्पोर्ट के पेट्रोल माॅडल में भी दिया गया है। इस मशीन को 9 स्पीड आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। आॅल व्हील ड्राइव (AWD) फंक्शन यहां मिलेगा। टाॅप स्पीड 217 किमी प्रति घंटा है, जबकि 0-100 की स्पीड तक पहुंचने में इस एसयूवी को 7.6 सैकेंड लगते हैं। ड्राइवर की सुविधा के लिए ग्रास, स्नो, सेंड व राॅक ड्राइव मोड यहां मिलेंगे। कहने का मतलब है कि यह कार बर्फ, रेगिस्तार, पहाड़ी इलाकों औरा ग्रास वाले स्थानों पर भी ड्राइव हो सकती है।
@दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के बारे में जानना चाहेंगे आप ...