कुछ ऐसी होगी Rolls Royce की नई Phantom-8, जानें लॉन्च डेट
Page 3 of 3 25-07-2017
.jpg)
इस लग्ज़री कार में 6.75लीटर का V12 पेट्रोल इंजन लगा हो सकता है। दमदार इंजन को देखकर आप इसके पावर के बारे में तो अंदाजा लगा ही सकते हैं। अनुमानित कीमत 80 करोड़ रूपए तक मानी जा रही है। जैसाकि आपको बताया जा चुका है कि इस कार को कुछ विशेष लोगों के लिए खास आॅर्डर पर ही तैयार किया जाने वाला है। सेगमेंट में मुकाबला बेंटले की लग्ज़री कारों से ही हो सकता है।
@Made in India-Kwid अब जाएगी दक्षिणी अफ्रिका, भूटान और बांग्लादेश