कुछ ऐसी होगी लंबे व्हीलबेस वाली Mercedes-Benz की ई-क्लास
Page 3 of 4 27-02-2017
इंजन होगा पहले जैसा, पेट्रोल आॅप्शनल इंजन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी नहीं मिली है। मौजूदा ई-क्लास रेंज में 3.0 लीटर का V6 डीज़ल इंजन दिया गया है, अटकलें हैं कि पांचवी जनरेशन की ई-क्लास में भी यही इंजन दिया जा सकता है। आने वाले वक्त में नई ई-क्लास में 2.0 लीटर का टर्बो डीज़ल इंजन भी दिया जा सकता है। भारत में नई ई-क्लास में पेट्रोल इंजन का विकल्प भी आ सकता है।