कुछ खास है Jaguar F-Type SVR, लाॅन्च जल्दी
Page 3 of 6 28-01-2017
एक नजर डाले डिजाइन पर तो जगुआर की रेग्युलर स्टाइल ग्रिल व ग्राफिक्स के अलावा जे शेप फुल LED हैडलैंप्स के साथ DRLs, 4 ड्राइव मोड और लाइट की रोशनी को ड्राइवर की सुविधा के अनुसार सेट करने की सुविधा यहां देखने को मिलेगी। केबिन में कम्फर्ट का पूरा ध्यान रखा गया है। हीटिंग-एयर वेंटिलेशन, नया टचप्रो इंफोटेन्मेंट सिस्टम, 60 GB स्टोरेज, 4G कनेक्टिविटी, नेविगेशन सिस्टम और म्यूजिक प्लेलिस्ट के लिए स्पाॅटिफाई व री-रन एप जैसे फंक्शन भी यहां मिलेंगे।
@Made in India-Kwid अब जाएगी दक्षिणी अफ्रिका, भूटान और बांग्लादेश
Tags : Jaguar F-Type, Hindi News, Auto News, Review, Luxury Car, AWD