Categories:HOME > Car > Luxury Car

2017 में आ रही हैं ये नई दमदार विदेशी लग्ज़री एसयूवी

2017 में आ रही हैं ये नई दमदार विदेशी लग्ज़री एसयूवी

लैंड रोवर ईवोक कन्वर्टेबल (Land Rover Evoque Convertible)
दुनिया की पहली लग्ज़री कन्वर्टेबल एसयूवी है लैंड रोवर की यह कार। इसे 2015 के एंजेल्स आॅटो शो में दिखाया गया था। यह एक साॅफ्ट टाॅप कार है जिसकी रूफ को हटाया और फिर से लगाया जा सकता है। इसके टाॅप को 48 किमी प्रति घंटा की स्पीड पर केवल 18 सैकेंड में खोला जा सकता है। इस एसयूवी में 2.0 लीटर का एसआई4 टर्बोचार्जड इंजन लगा है जो 240bhp का पावर जनरेट करता है। 10.2 इंच का टचस्क्रीन स्टैण्डर्ड है।

संभावित लाॅन्चिंग: मिड 2017
संभावित कीमत: 85 लाख से 1.10 करोड़ रूपए

@महिलाओं को पसंद है ये टाॅप 6 स्टाइलिश स्कूटर

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab