2017 में आ रही हैं ये नई दमदार विदेशी लग्ज़री एसयूवी
Page 5 of 10 09-01-2017

2017 लैंड रोवर डिस्कवरी (Land Rover Discovery)
इस कार को पिछले साल सितम्बर में पैरिस मोटर शो में दिखाया गया था। यह आॅल न्यू एसयूपी अपने रेग्युलर माॅडल को रिप्लेस करेगी जिसे 2009 में लाॅन्च किया गया था। यह पांचवा जनरेशन माॅडल है जिसे काफी सारे कस्टम चैजेंज के साथ उतारा जाएगा। इसमें 2.0 लीटर टीडी4 डीज़ल इंजन मिलेगा जो 180PS की पावर जनरेट करेगा। 10 इंच का इनकंट्रोल टचप्रो इंफोटेन्मेंट सिस्टम, 10 स्पीकर्स और हिटेड लैदर अपोहस्ट्री हाईलाइटर पाॅइंट है।
संभावित लाॅन्चिंग: मिड 2017
संभावित कीमत: 1.2 करोड़ से 1.5 करोड़ के बीच
Tags : Upcoming 2017, Luxury SUV, SUV, New Launches, Hindi news, Auto News