इस साल लाॅन्च होने वाली टाॅप 5 Hybrid Cars
Page 4 of 5 05-01-2017
फाॅक्सवेगन पसाट GTE (Volkswagen Passat)
पसाट कोई नई कार नहीं है। यह देश में पहले भी मौजूद थी लेकिन कम बिक्री के चलते इस कार को 2013 में बंद कर दिया गया था। अब यह कार हाईब्रिड अवतार में वापिस लौट रही है। यह एक लग्ज़री सेडान है जिसमें 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो 156PS की पावर जनरेट कर सकेगा। साथ ही एक इलेक्ट्रिक मोटर भी होगी जो 115PS की पावर जनरेट करेगी। काॅम्बिनेशन में इस कार को 218PS की पावर के साथ ही 400Nm का टाॅर्क मिल सकेगा जो टोयोटा प्रियस से कहीं ज्यादा है। इस मशीन को 6-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा। यह कार दिवाली के आसपास लाॅन्च होगी। दाम 35 लाख से 40 लाख के बीच होगा।