देश में जल्दी लाॅन्च होगी Volkswagen की ये नई कारें
Page 3 of 3 25-02-2017
फाॅक्सवेगन टिग्वॉनटिग्वॉन की बात करें तो यह भारत में फॉक्सवेगन की पहली एसयूवी होगी। कंपनी टिग्वॉन के बड़े और 7-सीटर वर्जन पर भी काम कर रही है, इसे इस साल सामने लाया जा सकता है। इंटरनेशनल मार्केट में यह काफी पॉपुलर है। इसमें भी 2.0 लीटर का TDI इंजन आएगा, जो 7-स्पीड ऑटोमैटिक डीएसजी गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। सेफ्टी के मामले में भी टिग्वॉन बेज़ोड़ एसयूवी मानी जाती है। इसे यूरोपीयन क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल हुई है। इसके इंटरनेशनल मॉडल में पैडेस्ट्रियन सेफ्टी और ट्रैफिक मॉनिटरिंग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और लेज़र असिस्ट लेक कीपिंग सिस्टम दिया गया है। भारत में टिग्वॉन की कीमत 20 लाख रूपए के करीब हो सकती है और इसका मुकाबला प्रमुख तौर पर हुंडई टकसन से होगा।
Tags : Auto Expo, Volkswagen India, VW Passat, VW Tiguan, Sedan, Upcoming Launches, Hindi News, Auto news