यह है Rolls-Royce की 80 करोड़ रूपए की कार
Page 2 of 4 03-06-2017
आप जानना चाह रहे होंगे कि ऐसा इस कार में क्या है जोकि यह इतनी महंगी है। अगर यह सवाल आपका भी है तो हम आपको बता दें कि इस कार के करीब-करीब हर पार्ट को मशीन से नहीं बल्कि हाथों से फिनिशिंग दी गई है। खासतौर पर इस कार के केबिन को हाथों से तराशा गया है। केबिन अनुभव को यादगार बनाने के लिए रोल्स रॉयस ने इस में एक चिलर यूनिट दी है, जो बटन से ऑपरेट होती है और शैंपेन की बॉटल डिस्पेंस करती है। केबिन में लैपटाॅप या अन्य सामान रखने के लिए कैस भी हाथों से डिजाइन किया गया है जिसे लैदरटच दिया है। इसके लॉक को एल्युमिनियम और टाइटेनियम से तैयार किया गया है।
@दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के बारे में जानना चाहेंगे आप ...