एकदम नए लुक में आई Toyota Corolla Altis
Page 3 of 4 16-03-2017
.jpg)
2017-कोरोला अल्टिस को पेट्रोल व डीज़ल दोनों इंजन विकल्प के साथ उतारा गया है। इसके पेट्रोल माॅडल में 1.8 लीटर इंजन लगा है जो 140PS की पावर के साथ 173Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। वहीं डीज़ल माॅडल में 1.4 लीटर इंजन लगा है। यह मशीन 88PS की ताकत के साथ 205Nm का टाॅर्क जनरेट करती है। 6 स्पीड मैनुअल गियरबाॅक्स स्टैण्डर्ड है, जबकि डीज़ल माॅडल में 7 स्पीड CVT आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी दिया गया है।