Toyota के लग्ज़री LEXUS ब्रांड ने दी दस्तक, तीन कारें हुई लाॅन्च
Page 3 of 4 24-03-2017

RX 450h
इस कार में 3.5 लीटर का वी6 वीवीटी-आई पेट्रोल इंजन के साथ 650वाॅट की एक इलेक्ट्रिक मोटर भी लगी है। पेट्रोल इंजन 262PS की पावर के साथ 335Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। वहीं मोटर 68PS की पावर और 139Nm का टाॅर्क जनरेट करती है। काॅम्बिनेशन में यह सेटअप 313PS की पावर और 361Nm का टाॅर्क जनरेट करती है। यह AWD (आॅल व्हील ड्राइव) कार है जिसे e-CVT ट्रांसमिशन सेटअप से जोड़ा गया है।