Volvo S60: यह है Polestar Sedan, इसी महीने में होनी है लाॅन्च
Page 3 of 3 03-04-2017

इस में कोई संदेह नहीं है कि S60 पोलस्टार ज्यादा पावरफुल है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि यहां कंपनी ने सुरक्षित कारें बनाने की अपनी इमेज़ को पीछे छोड़ दिया है। सुरक्षा के लिए इस में एयरबैग और एबीएस के अलावा सेंसर भी दिए हैं जो दुर्घटना को स्थिति को भांप कर खुद ही ब्रेक लगा देते हैं। यह फीचर 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पर काम करता है।
Tags : Volvo S60, Volvo S60 Polestar, Volvo India, Luxury Cars in India, Speed, Engine, Petrol