कल लॉन्च होने वाली है VOLVO की V90 क्रॉस कंट्री
Page 2 of 4 10-07-2017
V90 क्रॉस कंट्री को वोल्वो की 90 सीरीज रेंज में रखा जाएगा। यह लग्ज़री सेडान S90 और XC90 के बीच पोजिशन होगी। फिलहाल यह केवल एक वेरिएंट में आएगी। बाद में इसे कुछ और वेरिएंट में उतारा जा सकता है। कीमतों का खुलासा अभी नहीं हुआ है लेकिन कीमत करीब 60 लाख रूपए के आसपास जा सकती है।
@रफ्तार की बादशाह हैं ये टाॅप 5 कारें, मर्सिडीज़, पोर्श भी हैं पीछे