Accord और Camry Hybrid रेस में किसने मारी बाजी, जानिए
Page 2 of 7 04-01-2017
इंजन टेकनिकल स्पेक्स से शुरूआत करते हैं तो देखें किसके बोनट में क्या छिपा है। सबसे पहले बात करें होंडा अकाॅर्ड की तो इसमें 2.0 लीटर आई-वीटेक पेट्रोल, आई-mmडी 2-मोटर हाईब्रिड सिस्टम वाला इंजन लगा है। जबकि कैमरी में लगा 2.5 लीटर का पेट्रोल इंजन इससे कहीं ज्यादा पावरफुल है। पावर में कैमरी आगे है जो अकाॅर्ड से करीब 15बीएचपी पावर ज्यादा जनरेट करती है। टाॅर्क में भी कैमरी 38एनएम ज्यादा है। कुल मिलाकर यहां टोयोटा कैमरी का पाला भारी पकड़ता है।
Tags : Honda Accord, Toyota Camry Hybrid, Review, Compare, Hindi News, Auto News