Accord और Camry Hybrid रेस में किसने मारी बाजी, जानिए
Page 4 of 7 04-01-2017
फ्यूल व माइलेज बात करें फ्यूल टाइप की तो दोनों की कारों में हाईब्रिड पेट्रोल इंजन दिया हुआ है। कैमरी का फ्यूल टेंक 70 लीटर का है जो अकाॅर्ड से 10 लीटर ज्यादा है। कम पावर का इंजन होने की वजह से अकाॅर्ड का माइलेज काफी बेहतर है। सिटी में अकाॅर्ड का माइलेज करीब 19 किमी प्रति लीटर और हाईवे पर 23 किमी प्रति लीटर का है। वहीं कैमरी का माइलेज करीब आधा ही है जो एक माइलेज पाॅइंट है।
@दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के बारे में जानना चाहेंगे आप ...
Tags : Honda Accord, Toyota Camry Hybrid, Review, Compare, Hindi News, Auto News