Navy और Activa का मिक्स पैकेज है Honda Cliq
Page 2 of 4 21-06-2017
जैसाकि हमने आपको हमारी पिछली खबर में बताया था, आने वाला प्रोडक्ट होंडा का सबसे सस्ता व्हीकल होगा। क्लिक की कीमत 42,499 रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) है जो कि नवी से कम है। इसे राजस्थान में मौजूद कंपनी के टपूकरा प्लांट में तैयार किया जाएगा और सबसे पहले राजस्थान व उसके बाद अन्य राज्यों में बेचा जाएगा। फिलहाल इसे ग्रे, ब्लैक, व्हाईट-रेड व व्हाईट-ब्लू सहित 4 कलर आॅप्शन में उतारा गया है।
Tags : Honda Cliq, Honda, Honda Activa, Navy, Hindi news, Automobile news