स्कूटर बिक्री में HONDA पहले पायदान पर
Page 4 of 4 13-05-2017
होंडा मोटरसाइकल की बिक्री एवं विपणन के वरिष्ठ उपाध्यक्श यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि आधुनिक प्रौद्योगिकी एवं नवाचार की परंपरा को जारी रखते हुए होंडा ने BSIV युग में प्रवेश किया और होंडा एक्टिवा 125cc के साथ इस सेगमेंट में LED पॉजिशन लैम्प को लाने वाली पहली कम्पनी बन गई। 2016-17 में एक्टिवा मोटरसाइकिलों से आगे बढ़कर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला दोपहिया वाहन ब्रांड बन गया। होंडा स्कूटरीकरण की नई क्रान्ति लाने में अग्रणी है, जिसकी शुरुआत दूसरे और तीसरे स्तर के शहरों में पहले से हो चुकी है।