अगले साल से इस तरह के स्कूटर बनाएगी HONDA, जरा देखिए ...
Page 4 of 4 17-06-2017
सूत्रों की माने तो होंडा इलेक्ट्रिक के साथ हाईब्रिड स्कूटर्स के निर्माण पर भी फोकस कर रहा है। हालांकि देश में हीरो इलेक्ट्रिकल्स पहले से ही मौजूद है लेकिन इतनी सफल नहीं हो पा रही है। इसके बाद भी इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में उसके अलावा कोई भी और प्रतियोगी का न होना हीरो के लिए फायदे का सौदा साबित हो रहा है। होंडा को आने में अभी एक साल बाकी है। ऐसे में देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की स्थिति को समझने का कंपनी के पास काफी समय है। खैर जो भी हो, होंडा का इलेक्ट्रिक व हाईब्रिड स्कूटर मार्केट में आना पर्यावरण की दृष्टि से एक सराहनीय कदम कहा जा सकता है।