स्नो स्कूटर से गश्त करेंगे देश के जवान
Page 3 of 3 13-02-2017
आइटीबीपी के प्रवक्ता डिप्टी कमांडेंट विवेक के पांडे ने बताया कि ये स्नो स्कूटर बल के आधुनिकीकरण के तहत खरीदे गए हैं। इससे कठिन इलाकों में तैनात जवान बेहतर उपकरण से लैस रहेंगे। वे अपने साथ राइफल और गोलियां भी रखेंगे और पहाड़ के 45 डिग्री ढलान पर भी व्यवस्थित रह सकेंगे। बर्फ के बीच उन्हें 278 किलोग्राम की मशीन ग्लाइड की सहायता वाले चेनकेस बेल्ट का सहारा मिलेगा।
Tags : Snow Scooters, Tourist Location, Border, Police, Patrolling, Ladakh, Uttarakhand, Sikkim, Hindi News, Auto News