पहले से ज्यादा स्टाइल लुक में आई है Suzuki Lets
Page 3 of 4 08-07-2017

सस्पेंशन की बात करें तो यहां फ्रंट में टेलिस्कॉपिक फोर्क और रियर में कोइल स्प्रींग सस्पेंशन सेटअप लगा है। 120एमएम के ड्रम ब्रेक यहां दोनों टायरों में मिलेंगे। 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक यहां दिया गया है। वजन में यह स्कूटर काफी हल्का है और टोटल वेट केवल 98 किलोग्राम है। ड्राइवर सीट की हाईट केवल 765एमएम रखी गई है जो कम हाईट वालों के लिए फायदेमंद है।