Categories:HOME > Bike > Scooter

ये टाॅप 7 स्कूटर जल्दी देंगे देश में दस्तक

ये टाॅप 7 स्कूटर जल्दी देंगे देश में दस्तक

2. अथर S340 जीरो इमिशन वाला यह स्कूटर न केवल इलेक्ट्रिक स्कूटर है बल्कि कई एडवांस फीचर्स से लैस है। इस स्कूटर को 90 प्रतिशत तक देश में ही तैयार किया जाएगा, केवल लिथियम आईआॅन बैटरी बाहर से इंपोर्ट होगी। इस बैटरी का टाॅर्क 14Nm का होगा। स्कूटर की बाॅडी को एल्यूमिनियम से तैयार किया गया है जिससे इसका वजन केवल 90 किलो हो गया है। इस स्कूटर में 2 हाईलाइटर फीचर्स भी दिए गए हैं जिनमें पहला है ईकोनाॅमी व स्पोर्ट राइडिंग मोड और दूसरा है फास्ट चार्जिंग टेक। यह स्कूटर इस फीचर से केवल एक घंटे में चार्ज हो जाता है जबकि सामान्य मोड पर एक घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है। एक बार चार्ज होने यह स्कूटर 60 किमी का सफर तय कर सकता है जबकि टाॅप स्पीड 72 किमी प्रति घंटा है।

@देश के 10 सेलेब्रिटी, यह है उनकी पसंदीदा बाइक

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab