कोई लग्ज़री नहीं बल्कि यह है TVS Jupiter का नया अवतार
Page 3 of 3 11-08-2017

नए जूपिटर क्लासिक एडिशन में 109.7cc का 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है जो 7.88बीएचपी की पावर के साथ 8एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। CVT-i आॅटोमैटिक गियरबॉक्स से इस मशीन को जोड़ा गया है। माइलेज 63 किमी प्रति लीटर का बताया जा रहा है। सेगमेंट में मुकाबला यामाहा फेसिनो, सुज़ुकी एक्सेस 125SE और वेस्पा SLX से होना है।