TVS Scooty Zest अब मैटी कलर सीरीज़ में भी
Page 3 of 3 26-05-2017
फीचर्स की बात करें तो सीट के नीचे 19 लीटर का बडा स्पेस दिया गया है। साथ ही USB स्मार्टफोन चार्जर, डे-टाइम रनिंग लाइट (DRLs) और आगे की तरफ स्टोरेज स्पेस भी यहां देखने को मिलेंगे। फ्यूट टैंक थोडा कम है जो 5 लीटर का है लेकिन कंपनी के मुताबिक माइलेज 62 किमी प्रति लीटर (kmpl) का है। सेगमेंट में मुकाबला होंडा एक्टिवा i, हीरो प्लेज़र और सुजु़की लेट्स से है।