पहले से स्टाइलिश है KTM की नई RC रैंज, जानें कीमत
Page 4 of 5 19-01-2017

अब आते हैं 2017-RC200 की तरफ जो एक लाइटवेट स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल है। इस बाइक का वेट केवल 147.5 किलोग्राम है। इंजन पहले जैसा ही है लेकिन RC390 की तरह आॅरेंज-ब्लैक कलर स्कीम और व्हाईट ग्राफिक्स से यह बाइक काफी खूबसूरत दिखाई देती है। सीट को भी पहले से बेहतर डिजाइन किया गयाहै। इस मोटरसाइकिल में 199.5cc का लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है। यह मशीन 25PS की पावर और 19.2Nm टाॅर्क जनरेट करता है। पावर स्पेसिफिकेशन पहले से बेहतर है, जबकि टाॅर्क 10 प्रतिशत ज्यादा है। दाम 1,71,740 रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है।
Tags : 2017-RC200, 2017-RC390, KTM, Sport Bikes, New Launches, Hindi News, Auto news