BMW G310R: अभी करना होगा लंबा इंतजार
Page 2 of 4 23-06-2017

इससे पहले इस मोटरसाइकिल की पहले 2016 में दिवाली और बाद में साल के शुरूआत में उतारे जाने की खबर थी। अब इसे जहां तक है, फरवरी में होने वाले इंडियन आॅटो एक्सपो के बाद ही उतारा जाएगा। पिछले आॅटो एक्सपो में भी इस बाइक को दिखाया जा चुका है जिसके बाद से लोगों की जुबान पर इसका नाम चढ़ गया था। आपको बता दें कि इस बाइक को देश में टीवीएस के ज्याॅइंट वेंचर में तैयार किया जा रहा है। इसी प्लेटफार्म पर टीवीएस अकूला भी तैयार की जा रही है जो शायद इसी साल लाॅन्च होगी।