दिखने में स्टाइलिश, पावर है दमदार, यह है DSK-Benelli 302R
Page 2 of 4 27-07-2017
डिजाइन पर गौर करें तो यह पूरी तरह टीएनटी 300 की तरह ही दिखती है। फर्क केवल फुल् फेयर्ड का है जिसने इसे एक स्पोर्ट्स बाइक का दर्जा दिया है। पावर व इंजन सब कुछ इसी जैसा है। यहां फुल साइज का सिंगल पाइप ड्यूल एग्जॉस्ट दिया गया है जो नया है। फ्यूल टैंक और इंस्ट्रूमेंट कलस्टर टीएनटी 300 वाला ही यहां देखने को मिलेगा।