कुछ ऐसी होगी DSK-Benelli की नई सुपरबाइक, लॉन्च 25 जुलाई को
Page 2 of 3 20-07-2017

इस बाइक में कुछ ऐसी खासियत हैं जो पहली बार दी जा रही हैं। यह बाइक अपने सेगमेंट की इकलौती बाइक है जिसमें ट्विन डिस्क ब्रेक (260 mm) आगे की ओर है जबकि पीछे की तरह 240mm यूनिट ब्रेक है। अपने सेगमेंट की अकेले यही बाइक होगी जिसमें ABS का विकल्प भी दिया जा रहा है। इस बाइक का वजन 190 किलो है और यह अपने सेगमेंट की सबसे वजनदार बाइक मानी जा रही है।