Ducati 1299 Superleggera: दाम 1.12 करोड़, देश में केवल एक के पास
Page 3 of 5 08-07-2017

इस मोटरसाइकिल का नाम है Ducati 1299 Superleggera (डुकाटी 1299 सुपरलेगेरा) जिसे पिछले साल EICMA शो में दिखाया गया है। इस मोटरसाइकिल के वेट को कम रखने के लिए कार्बन-फाइबर का इस्तेमाल किया गया है। यहां तक की इंजन और फ्यूल टैंक को एल्युमिनियम से तैयार किया गया है। इसी का नतीजा है कि इस बाइक का वेट केवल 167 किलोग्राम है। एग्जाॅस्ट को जेट विमान की तरह डिजाइन किया गया है। वहीं इसका अग्रेसिव लुक और मोटे टायर आपको एक राॅक स्टार सा लुक देने के लिए काफी हैं।