Ducati 1299 Superleggera: दाम 1.12 करोड़, देश में केवल एक के पास
Page 5 of 5 08-07-2017
डुकाटी की इस सुपरलग्ज़री बाइक में 1285cc का L-ट्विन सुपरक्वाड्रो इंजन लगा है। यह भारी भरकम मशीन 215PS की पावर के साथ 146.5Nm का टाॅर्क जनरेट करती है। कंपनी की यह सबसे पावरफुल और एक्सपेंसिव बाइक है। 6 स्पीड गियरबाॅक्स को इस मशीन से जोड़ा गया है। बाॅश काॅर्निंग एबीएस सिस्टम, डूकाटी साइड कंट्रोल, डूकाटी पावर लाॅन्च के साथ डूकाटी ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स यहां दिए गए हैं। कई बेहतरीन फीचर से लैस ये बाइक जल्द ही भारत की सड़कों पर दौड़ती हुई नज़र आएगी। हालांकि भारत में ये सिर्फ एक ही बाइक होगी।