HONDA ने 25वीं एनिवर्सरी पर उतारी अपनी यह स्पोर्ट्स बाइक
सबसे पहले बात करें CBR1000RR फायरब्लैड की तो इस मोटरसाइकिल में 999cc का इनलाइन, 4 सिलेंडर इंजन लगा है। यह इंजन 192PS की पावर 13,000rpm पर जनरेट करता है, वहीं 114Nm टाॅर्क 11,000rpm पर देता है। 6 स्पीड ट्रांसमिशन से इस सेटअप को जोड़ा गया है। इस स्पोर्ट्स बाइक में ABS सिस्टम, राइड-बाॅय-वायर टेक्नोलाॅजी, HSTC (9-लैवल होंडा सिलेक्टेबल टाॅर्क कंट्रोल), SEB (सिलेक्टेबल इंजन ब्रेक) सिस्टम, HESD (होंडा इलेक्ट्राॅनिक स्टीयरिंग डंपर), डाउनशिफ्टर्स असिस्ट, राइडिंग माॅडल सलेक्ट सिस्टम और पावर सलेक्टर्स जैसे फंक्शन देखने को मिलेंगे।
होंडा मोटो जीपी बाइक की तरह TFT लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले भी यहां मिलेगी। इस मोटरसाइकिल का कर्व वेट 196 किलोग्राम है, जबकि ग्राउण्ड क्लेरेंस 832mm है। इस मोटरसाइकिल का दाम 17.61 लाख रूपए रखा गया है जो एक्सशोरूम, दिल्ली है। मुकाबला यामाहा R1, कावासाकी ZX-10R, सुजु़की GSX-S और MV अगस्ता F4 से है।