KTM ने उतारे Duke रैंज के अपडेट माॅडल, अग्रेसिव है लुक
Page 4 of 4 23-02-2017

2017-KTM 250 ड्यूक
यह एक नई मोटरसाइकिल है जिसे हुबहु 2017-390 ड्यूक जैसा लुक दिया गया है। दोनों बाइक से अलग दिखाने के लिए ब्लैक अलाॅय व्हील और आॅरेंज फ्रंट फ्रेम यहां दिखाई देगा। हैडलैंप 390 ड्यूक जैसे हैं लेकिन यहां एलईडी की जगह हेलोजन बल्ब दिए गए हैं। कलर TFT स्क्रीन की जगह यहां डिजिटल यूनिट से ही काम चलाना पड़ेगा। इस मोटरसाइकिल में 248.8cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जो काफी पावरफुल है। स्लीपर क्लच गियरबाॅक्स सेटअप यहां मिलेगा। ABS और नाॅन ABS वर्जन यहां दिए गए हैं। शुरूआती कीमत 1.73 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) है।