देखें 2017-KTM Duke 390 की स्पीड और पावर, पढें पूरा रिव्यू
Page 2 of 6 05-02-2017
वीडियो देखकर आप समझ ही गए होंगे कि हम कुछ गलत नहीं थे। यह एक पाॅपुलर और अफाॅर्डेबल परफाॅर्मेंस बाइक है जिसकी कीमत 2.50 लाख रूपए के अंदर होगी। मार्च, 2017 में यह मोटरसाइकिल लाॅन्च होनी है जिसका मुकाबला कावासाकी Z300, बनेली TNT302 और जल्दी लाॅन्च होने वाली BMW G310R से होगा। आपको बता दें कि KTM की खुद की देश में कोई डीलरशिप नहीं है। बजाज आॅटो ही इस बाइक को अपनी सहकंसर्न डीलरशिप से बेचता है।