देखें 2017-KTM Duke 390 की स्पीड और पावर, पढें पूरा रिव्यू
Page 6 of 6 05-02-2017
इस मोटरसाइकिल में 373cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जिसे 6 स्पीड गियरबाॅक्स से जोड़ा गया है। इस इंजन का 44PS पावर 9,000rpm पर जनरेट होता है, जबकि 35Nm टाॅर्क 7,000rpm पर जनरेट होता है। इस बार टाॅर्क पहले से 2Nm ज्यादा है। माइलेज पर भी इस बार पूरा ध्यान रखा गया है। माइलेज 26 किमी प्रति लीटर है जो पहले से बेहतर है।