कुछ खास है Ducati Diavel की यह बाइक, मिलेगी केवल 666 यूनिट
Page 3 of 3 01-04-2017

इस मोटरसाइकिल में 1200cc का L-ट्विन इंजन लगा है जिसे 6 स्पीड गियरबाॅक्स से जोडा गया है। यह हैवी इंजन 164PS की पावर के साथ 130Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। सेफ्टी के लिए ABS और ट्रेक्शन कंट्रोल के साथ ही राइड मोड भी यहां देखने को मिलेंगे। इंजन सेफ्टी के लिए इसे फाइबर से पैक किया गया है। दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक आपको यहां मिलेगा जो ब्रेकिंग सिस्टम को बेहतर बनाएगा।