Triumph Speed Triple यह इसका नाम, रफ्तार हवा से भी तेज
Page 3 of 4 27-06-2017
डिज़ाइन की बात करें तो यहां ड्यूल तेज रोशनी वाले हैडलैंप, DRLs (डे-टाइम रनिंग लाइट्स), LED इंडिकेटर्स, ट्विन सीट, बार-एंड मिरर व स्टाइलिश फ्यूल टैंक यहां देखने को मिलेंगे। ड्यूल कलर मैट-ब्लैक कलर एग्जाॅस्ट भी यहां है जो क्रोम फिनिश के साथ है। इसे सीट के नीचे फिट किया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम पर ध्यान दें तो 320mm सेमी फ्लोटिंग फ्रंट व 255mm रियर ब्रेक यहां नजर आएंगे। राइड-बाय-वायर थ्रोटल कंट्रोल, स्लीपर क्लच, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल व ABS के साथ 5 राइडिंग मोड भी यहां दिए गए हैं जिसे रोड कंडीशन के हिसाब से एडजेस्ट किया जा सकता है।