यह कैसी बाइक, खुद-ब-खुद हो जाएगी बैलेंस
Page 3 of 4 06-01-2017
पहली नजर में इस बाइक को देखने पर यह एक स्पोर्टस बाइक जैसी ही दिखती है जिसमें डिस्क ब्रेक भी मौजूद है। इसकी सीट को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि राइडर सीट पर बैठे-बैठे ही स्पीड को कंट्रोल करने के साथ ही डायरेक्शन और स्टाॅप होने का इंटीगेशन दे सकता है। सेल्फ-बैलेंसिंग पर्सनल मोबेलिटी डिवाइस फंक्शन की वजह से यह संभव हुआ है।