Triumph Street Triple स्पोर्ट्स बाइक 12 जून को होगी लाॅन्च
Page 2 of 3 08-06-2017

आपको बता दें कि यह स्पोर्ट्स बाइक 12 जून को लाॅन्च हो रही है। बताया जा रहा है कि इस मोटरसाइकिल के 3 वेरिएंट S, R व RS उतारे जाएंगे। इस बाइक में 765cc का 3 सिलेंडर इंजन लगा है जो 113PS की पावर 11,250rpm पर जनरेट करता है, वहीं 73Nm टाॅर्क 9100rpm पर जनरेट होता है। 6 स्पीड गियरबाॅक्स को इस मशीन से जोड़ा गया है। 17 इंच के अलाॅय व्हील के साथ ड्बल डिस्क ब्रेक यहां मिलेंगे। इस बाइक का वेट 166 किलोग्राम है जबकि फ्यूल टैंक केपेसिटी 17.4 लीटर है।
@दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के बारे में जानना चाहेंगे आप ...