क्या मेट्रो सिटीज में बैन हो जाएंगी सुपरबाइक्स ...
Page 4 of 4 17-08-2017

आखिर में इस बहस को खत्म करते हुए हम तो यही कहना चाहते हैं कि आईआॅटोइंडिया टीम को तो नहीं लगता कि सुपरबाइक्स पर बैन लग सकता है। लेकिन कोई शौक जिंदगी से बढ़कर नहीं हो सकता, यह भी सच है। सुपरबाइक के लिए एक स्पेशल रेसिंग ट्रेक बनाकर इस समस्या से निजात पाया जा सकता है। सुपरबाइक क्लब और एडवेंचर ट्रिप भी इसका एक अन्य निदान है। अगर इन सुपरबाइक्स की रफ्तार और लिमिट सीमित कर दी जाए तो निश्चित ही कुछ जिंदगियां बचेंगी, साथ ही युवाओं का शौक भी बदस्तूर जारी रह सकेगा।
@रफ्तार की बादशाह हैं ये टाॅप 5 कारें, मर्सिडीज़, पोर्श भी हैं पीछे