AUDI की इस स्पोर्ट्स कार का नहीं है कोई मुकाबला
Page 5 of 5 09-09-2017

जहां तक लाॅन्च की बात है, जर्मनी में यह कार आने वाले कुछ सप्ताह में लाॅन्च होगी। भारत में भी इसे दिवाली या फिर अगले साल की शुरूआत में उतार दिया जाएगा। जल्दी ही बुकिंग भी शुरू हो जाएगी। फिलहाल इसकी कीमतों के बारे में तो पता नहीं चल पाया है लेकिन भारत में कूपे माॅडल का दाम 2.55 करोड़ रूपए है। ऐसे में RS स्पाइडर V10 प्लस की कीमत 2.8 करोड़ रूपए (एक्सशोरूम) तक जा सकती है।