देश की पाॅपुलर स्पोर्ट्स कार सेफ्टी टेस्ट में फेल लेकिन ...
Page 4 of 4 28-01-2017
फोर्ड की इस रनिंग मशीन की बिक्री यूरोप में इसी साल शुरू होनी है। क्रैश टेस्ट के नतीजे इस दिशा में नेगेटिव रिजल्ट लाते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन कंपनी का कहना कुछ अलग है। कंपनी के अनुसार, मस्टैंग के यूरोपियन माॅडल में प्री-क्लाइजन असिस्ट और लेन-कीपिंग असिस्ट जैसे फंक्शन स्टैण्डर्ड दिए जाएंगे, जो टेस्ट किए गए माॅडल में नहीं थे। इसके बाद फिर से यूरो एनकैप टेस्ट कराया जाएगा जिसमें निश्चित ही इस पाॅपुलर कार को अच्छी रैंकिंग मिलने की उम्मीद है।
Tags : Ford India, Ford Mustang, Sports Car, Safety Test, Hindi News, Auto News