गुल पनाग ने थामा फाॅर्मूला रेसिंग का स्टीयरिंग
Page 2 of 3 01-05-2017
गुल पनाग ने फॉर्मूला ई-रेसिंग के बारे में करीब से जानने के लिए महिंद्रा रेसिंग ज्वॉइन की है। इसके बाद बार्सिलोना में उन्होंने कार ड्राइव की है। महिंद्रा रेसिंग ने सोशल मीडिया पर बताया है कि गुल पनाग पहली ऐसी भारतीय महिला हैं जिन्होंने फॉर्मूला ई कार ड्राइव की है। गुल पनाग ने फॉर्मूला रेसिंग कार के अनुभव को इंटरनट पर शेयर किया है।