इस तारीख को लाॅन्च होगी Huracan RWD Spyder
Page 2 of 4 27-01-2017
यह एक टू डोर विद टू सीटर स्पोर्ट्स कार है जो हवा से बाते करती है। डिजाइन थोड़ी नई है जिससे कह सकते हैं कि यह एक नई कार है। वैसे भी लेम्बाॅर्गिनी की हर कार खूबसूरती और परफाॅर्मेंस में कहींतर कम नहीं है। आॅटो ब्यूटी कही जाने वाली यह कार स्टाइल में पहले पायदान पर कायम है। जब यह लाॅन्च होगी, दाम 3.5 करोड़ रूपए (एक्सशोरूम) के करीब होगा।
Tags : Lamborghini, Huracan RWD Spyder, New Launches, Hindi News, Sports Car, Petrol, Auto News