Lamborghini ने उतारी Huracan RWD Spyder स्पोर्ट्स कार
Page 3 of 4 01-02-2017

डिजाइन की बात करें तो इस कार को फ्रंट व रियर से रिडिजाइन किया गया है। फ्रंट में और साइड में चोड़ी इनटेक सेक्शन आपको देखने को मिलेंगे जो इंजन को तेजी से ठंडा करने में पूरी तरह सक्षम हैं। साइड में दिए 19 इंच के बड़े टायर्स फास्ट स्पीड में भी सड़क पर अपनी ग्रिप बनाए रखते हैं। केबिन में टचस्क्रीन और हाई साउण्ड इंफोटेन्मेंट के साथ तमाम वही फीचर्स दिए गए हैं जो RWD कूपे में दिए गए हैं।