Categories:HOME > Car > Sports Car

स्पीड में होगी नम्बर 1, बनेगी केवल 500 कारें

स्पीड में होगी नम्बर 1, बनेगी केवल 500 कारें

शैल्बी की ट्यूनिंग फोर्ड मस्टैंग के इंजन से पावर के हर कतरे को निचोड़ लेने वाली होती है। फिलहाल रेग्युलर मस्टैंग में लगा 5.0 लीटर, V8 इंजन वैसे तो 401PS की पावर देता है, लेकिन शैल्बी की पावर ट्यूनिंग के बाद इसका पावर आउटपुट 670PS पर पहुंच जाता है। अगर इतनी पावर भी आपको कम लगती है तो फिर कंपनी एक सुपरचार्जर लगाती है, जिससे कार सुपर स्नैक की ताकत 750PS पर पहुंच जाती है। इस पावर के साथ कार को 0 से 100 की रफ्तार पाने में महज़ 3.5 सेकंड का वक्त लगता है।

@आमिर खान की Dhoom-3 बाइक के बारे में जानना चाहेंगे आप ....

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab