कुछ ऐसा है Bentley की सबसे दमदार Continental का अंदाज
Page 5 of 5 07-01-2017
कस्टमाइज किट का भी है आॅप्शन
ग्राहक चाहे तो वह एक्स स्पेसिफिकेशन पैक भी चुन सकता है। इसमें आठ तरह के ड्यूल-टोन पेंट ट्रीटमेंट, कार्बन-फाइबर डोर मिरर और हील प्लेट्स, टाइटेनियम एग्जॉस्ट, इंटीरियर साइड पैनल में कार्बन-फाइबर फिनिशिंग, कार्बन-फाइबर इंजन कवर और 21 इंच के ग्लॉसी ब्लैक अलॉय व्हील मिलेंगे।
कुछ फीचर ग्राहक अपने मन-मुताबिक भी चुन सकते हैं, इन में रियर स्पॉइलर, कूपे के लिए फ्रंट स्प्लिटर कॉम्बिनेशन, नई सुपरस्पोर्ट्स बैजिंग, 21 इंच के ब्लैक फिनिशिंग वाले नए अलॉय व्हील और साइड डिकेल्स जैसे शामिल हैं।