Tata Motors ने उठाया अपनी पहली Sports Car से पर्दा
Page 2 of 4 08-03-2017

इस कार के डिजाइन की बात करें तो यह पूरी तरह से स्पोर्ट्स कार लगती है। इस कार को देखते हुए कभी भी नहीं लगता कि टाटा मोटर्स ने यह कोशिश पहली बार की है। हालांकि फ्रंट कुछ हद तक डीसी अवंती स्पोर्ट्स कार जैसा नजर आता है। आगे की तरह मोटे छेद वाली ग्रिल और हैलोजन लैंप्स देखने को मिलते हैं। यह टू सीटर कार है जो ब्लैक रूफ के साथ आएगी। साइड में 18 इंच के ब्लैक मैटेलिक अलाॅय व्हील यहां दिए गए हैं। कार के गेट बटरफ्लाई स्टाइल में खुलेंगे। चूंकि यह कार भारतीय सडकों पर अपनी रफ्तार साबित करने वाली है, इसलिए ग्राउण्ड क्लेरेंस ज्यादा रहने की उम्मीद है।