Categories:HOME > Car > Sports Car

Tata Motors ने उठाया अपनी पहली Sports Car से पर्दा

Tata Motors ने उठाया अपनी पहली Sports Car से पर्दा

इस कार में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है। हालांकि इंजन काफी हल्का है लेकिन पावर व टाॅर्क उतना ही जबरदस्त होगी। बताया जा रहा है कि यह इंजन 190bhp पावर जनरेट करेगा।  यह मशीन 0-100 की स्पीड तक केवल 6 सैकेंड में पहुंच पाने की क्षमता रखती है। इस स्पोर्ट्स कार के साल के आखिर तक या अगले साल के शुरूआती 3 महीनों में लाॅन्च होने की उम्मीद है। कीमत 50 लाख रूपए के अंदर होगी।
आपको बता दें कि डीसी अवंती देश की पहली स्पोर्ट्स कार है जो लिमिटेड एडिशन में है। अब तक डीसी ने केवल 500 कारें बनाई हैं और सारी बिक चुकी हैं। ऐसे में टाटा मोटर्स की इस स्पोर्ट्स कार पर सभी की निगाहें हैं। अगर यह अग्रेसिव प्राइस टैग के साथ आती है तो फोर्ड मस्टैंग और निसान जीटी-आर सरीखी कारों को टक्कर देगी।

@क्या है स्कूटर की कहानी, जानें हमारी जु़बानी

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab