दो दिन बाद शुरू हो रही है TESLA कारों की सेल
Page 3 of 3 04-07-2017
टेस्ला अपनी एडवांस Modal Y कार का प्रोडक्शन 2019-20 से शुरू करेगी जिसे सबसे पहले ब्रिटिश मार्केट में उतारा जाने वाला है। एक रिपोर्ट के मुताबिक कार निर्माण के क्षेत्र में 14 साल पुरानी कंपनी टेस्ला को हाई वॉल्यूम में गाड़ियों के प्रोडक्शन और सेलिंग का अनुभव कम है। पिछले साल टेस्ला ने सिर्फ 84,000 कार बनाई थी। जबकि उसके प्रतिद्वंद्वी कंपनी जनरल मोटर्स, फॉक्सवेगन और टोयोटा ने इससे कई ज्यादा गाड़ियों का उत्पादन किया था। ऐसे में टेस्ला मोटर्स किस तरह से अपने फैसले लेती है या उनमें बदलाव करती है, देखना मजेदार रहेगा।